खांसी के बेस्ट 4 घरेलू उपाय – Best Home Remedies For Caugh In Hindi 2019
लेकिन वह प्रोडक्ट्स काफी महंगे होते हैं तो आज ही साड़ी कल मैं मैं आपको बताऊंगा। खांसी हटाने के 4 ऐसे घरेलू उपाय जो आप बिना घर से बाहर निकले अपना सकते हो।
- फेफड़ों का कैंसर हो जाना
- मौसम मैं बदलाव
- दमा
- एलर्जी हो जाना
- मुंह सूखना
- धूम्रपान करना
- काली खांसी हो जाना
- ठंडी चीजें का सेवन करना
- धूल मिट्टी प्रदूषण से
Best Home Remedies For Caugh In Hindi 2019
१. शहद का प्रयोग करें-
दोस्त हो खांसी से छुटकारा पाने के लिए सबसे अच्छा और असरकारक तरीका है शहद। शहद में एंटीमाइक्रोबॉयल गुण पाए जाते हैं। जो कि बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं । शहद का प्रयोग करना शहद खांसी को ठीक करने में बहुत मदद करता है।
विधि के लिए तीन चम्मच शहद कटोरी में ले । उसने एक नींबू का रस और थोड़ा सा अदरक का रस ले। इन तीनों औषधियों को मिलाएं और मिश्रण बना लें। शहद नींबू और अदरक के रस को मिलाकर पिए। दोस्तों यह याद रखें के इस मिश्रण का सेवन आपको दिन में तीन से चार बार करना होगा।
२. खांसी हटाने के लिए अदरक का प्रयोग करें-
दोस्तों अदरक का प्रयोग करने से भी खांसी को ठीक किया जा सकता है। अदरक में बहुत से एंटीबायोटिक गुण होते हैं। जो कि दर्द निवारक के लिए काम करते हैं अदरक खांसी को हटाने के लिए एक असरकारक औषधि है।
जिसको आप घर बैठे अपना सकती हो विधि के लिए एक कटोरी में पानी लेकर उसमें थोड़ा सा अदरक और पुदीना ले। इसे अच्छे से उबालकर ठंडा होने दें । ठंडा होने के बाद इसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं। इस मिश्रण को रोज दो चम्मच का सेवन करें।
३. लहसुन का प्रयोग करें –
लहसुन की कलियों को दूध में 10 मिनट के लिए उबालें। उबालने के बाद ठंडा करें और इससे प्रतिदिन सेवन करें इससे भी आपको बहुत लाभ मिलेगा इससे आपकी खांसी चुटकियों में दूर होगी।
४. दालचीनी का प्रयोग करें-
दोस्तों दालचीनी भी खांसी को जड़ से मिटाने के लिए एक बहुत अच्छा औषधि है। दालचीनी में बहुत से एंटीवायरल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गून पाए जाते हैं। जो की खांसी के साथ लड़ने में बहुत मददगार होते हैं। तो अगर आपको खांसी है।
तो दालचीनी का प्रयोग अवश्य करें विधि के लिए थोड़ी सी दालचीनी पाउडर ले और एक चम्मच हनी ले शहद को गर्म करें जब तक यह दर्द ना बन जाए। जब यह दिल बन जाए उसमें एक चुटकी दालचीनी डाल दें इस मिश्रण को मिलाकर ठंडा कर लें और इसका प्रतिदिन एक बार सेवन करें इससे भी आपकी खांसी में बहुत फर्क पड़ेगा आपकी खांसी बहुत कम समय में ठीक हो जाएगी।